नवगठित बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय पहला सत्र आज से

पटना बिहार
Spread the love

पटना, 23 नवंबर एएनएस। बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद गठित 17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज से आरंभ होगा। इस दौरान कोविद-19 के संक्रमण के बीच आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय सत्र में सामाजिक दूरी को लेकर नव निर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी। सत्र में पहली बार व दूसरी बार चुनकर आए और एक या इससे अधिक अंतराल के बार चुनकर आए सदस्यों के अलग-अलग स्तरों के उत्साह का भी जह सत्र गवाह बनेगा। 
17वीं विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र का पहला दो दिन सदस्यों के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण होगा जबकि शेष तीन दिन विधायी कार्यों को लेकर बेहद अहम हैं। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 43.2 फीसदी अर्थात 105 ऐसे सदस्य आए हैं जो पहली बार विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे। पिछली विधानसभा के भी सदस्य रहे 98 यानी कि 40.3 फीसदी सदस्य इस विधानसभा में भी दोबारा जीतकर आए हैं। वहीं 40 (16.46) ऐसे सदस्य भी 23 और 24 नवम्बर के बीच सदस्यता लेंगे जो अंतराल (ब्रेक) के बाद जीतकर फिर से बिहार विधानसभा पहुंचे हैं। सत्र को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था हुई है।