बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी, जहानाबाद जेल में मिले मोबाइल

पटना बिहार
Spread the love

पटना, 24 नवंबर एएनएस। बिहार में एक अभियान के तहत जेलों में मंगलवार की सुबह एक साथ छापेमारी की गई। यह छापामारी बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच कारा महानिदेशक के निर्देश पर पूरे प्रदेश के जेलों में  की गई। इस दौरान जहानाबाद छोड़कर अन्य जगहों पर कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिले। जहानाबाद जिले के काको स्थित मंडल कारा में  मंगलवार की सुबह तलाशी अभियान अभियान में पांच मोबाइल और चार्जर बरामद  किया गया। कारा महानिदेशक के निर्देश पर छापेमारी दल में डीएम नवीन कुमार, एसपी मीनु कुमारी, एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे। गया जिले के सेंट्रल जेल में छापेमारी दल में डीएम, एसएसपी, एसडीओ व अन्य अधिकारी शामिल थे। कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सका। अररिया में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अगवाई में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल ने मंगलवार की अहले सुबह जेल में छापेमारी की। करीब 40 मिनट तक चली छापेमारी में जेल के हर वार्ड की सघन जांच की गई। छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं होने की बात अधिकारियों ने कही। सहरसा में अहले सुबह मंडल कारा में छापेमारी की गई। इस दौरान नहीं मिला आपत्तिजनक सामान। डीएम और एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी। करीब डेढ़ घंटे तक चला सघन तलाशी अभियान।