बिहार में रेलवे इंजीनियर के ठिकाने पर CBI का छापा, 76 लाख रुपए नकद बरामद

पटना बिहार
Spread the love


पटना, 26 नवंबर एएनएस। बिहार में बुधवार को सीबीआई ने पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर में तैनात चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (डिस्ट्रीब्यूशन) रविश कुमार के ठिकाने पर छापेमारी की। सीबीआई ने यह कार्रवाई आय से 183 प्रतिशत अधिक संपत्ति मामले में की है। इस दौरान पटना स्थित आवास और ससुराल के अलावा इंजीनियर के बिहारशरीफ स्थित पैतृक घर को भी खंगाला गया है। तलाशी में 76 लाख नगद के अलावा जमीन-मकान के 15 कागजात हाथ लगे हैं। करीब 50 लाख के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद होने की खबर है।
पटना के कुम्हरार स्थित संदलपुर-अलकापुरी के घर और पत्रकारनगर स्थित ससुराल से करीब 76 लाख रुपए मिले हैं। इनके ससुर लेबर कमिश्नर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनके यहां से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। सीबीआई को जमीन और मकान समेत निवेश के 15 दस्तावेज मिले हैं। बिहारशरीफ के आशा नगर स्थित पैतृक घर की तलाशी बुधवार देर रात जारी थी।