बिहार में बदमाशों ने भरे बाजार में कैरिंग एजेंट से एक करोड़ रुपये का सोना लूटा

बिहार भागलपुर
Spread the love

भागलपुर, 06 फरवरी (एएनएस)। बिहार के भागलपुर सिटी में शनिवार सुबह बाइकसवार चार बदमाशो ने कैरिंग एजेंट की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर एक किलो 850 ग्राम सोने की ज्वेलरी से भरे बैग को लूट लिया और फरार हो गये। ज्वेलरी की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी संस्थान के कैरिंग एजेंट पटना निवासी अभिषेक कुमार कोलकाता से सोने की ज्वेलरी लेकर कोलकाता से लौट रहे थे। उसके साथ शहर के विक्रमशिला निवासी बाबू साहब सिंह भी थे। शनिवार की सुबह दोनों सुपर एक्सप्रेस से उतरे और स्कूटी से शहर के विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स की ओर आ रहे थे। सुबह जैसे ही वे डीएन सिंह रोड स्थित तनिष्क शोरूम के पास पहुंचे ही थे कि सामने से बाइक पर सवार चार बदमाश दिखे। जबतक दोनों कुछ समझ पाते कि बाइकसवार  बदमाशों ने दोनों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। उनमें से बाइक के पीछे बैठे दो बदमाशों ने असलहा सटाया और अभिषेक के पास रखा सोने की ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
इसके बाद अभिषेक ने लूट की जानकारी विशाल स्वर्णिका ज्वेलर के मालिक विशाल को फोन से सूचना दी। मौके पर पहुंचे विशाल ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को लेकर कोतवाली थाने लेकर आई। इधर सूचना मिलने पर कोतवाली थाने पहुंची एसएसपी भागलपुर निताशा गुड़िया ने पीड़ितों से लूट के बाबत पूछताछ की, जहां पीड़ित ने एसएसपी को बताया कि लूटे गए बैग में एक किलो 850 ग्राम सोने की ज्वेलरी थी। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रहा था।