छग लोक कला मार्ग का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिसंबर को करेंगे लोकार्पण

छत्तीसगढ़ दुर्ग
Spread the love

दुर्ग,29 नवम्बर एएनएस । राजेन्द्र पार्क चौक से सिविल लाइन चौक तक पहुंच मार्ग का नामकरण छत्तीसगढ़ लोक कला मार्ग होने जा रहा है। इस मार्ग में सौदर्यीकरण एवं आम जनों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत से जोडऩे के साथ ही डामरीकरण के कार्य किया जा रहा है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 2 दिसंबर को किया जाएगा। 50 लाख की निधि से विज्ञान भवन के सामने राउत नाचा, सुवा नृत्य, योद्धा नर्तन, कुम्हार, हल चलाते किसान एवं सूर्य नमस्कार की झांकियां लगवाई गई हैं साथ ही धूल मुक्त सड़क के लिए दोनों ओर पेवर ब्लॉक, प्रकाश व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। जिसका लोकार्पण पूर्व अवलोकन करने विधायक अरुण वोरा के साथ महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, एल्डरमेन अंशुल पांडे, अजय गुप्ता, देव सिन्हा, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, अलताफ अहमद एवं निगम आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन, प्रकाश थवानी, जितेन्द्र समैय्या पहुंचे। विधायक वोरा ने कहा कि छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमर दुर्ग चहुमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है। सभी वर्गो के हितो के लिए सरकार की समदर्शिता जनता के सामने है। मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही शहर का सौंदर्यीकरण भी आवश्यक है इस कड़ी में 64 करोड़ की लागत से जीई रोड एवं 14 करोड़ की लागत से ठगड़ाबांध एवं शहर में अमृत मिशन योजना के तहत 8 उद्यानों को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। राजेन्द्र पार्क से सिविल लाइन क्षेत्र में हजारों लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आना जाना करते हैं जिन्हे धूल मुक्त सड़कें एवं स्वास्थ्य लाभ का वातावरण मिलेगा और शहरवासियों को क्लीन सिटी व ग्रीन सिटी के तहत् एक नई सौगात मिलेगी।