छत्तीसगढ में चार माओवादी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ बीजापुर
Spread the love

बीजापुर, दो नवंबर (एएनएस )। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत माटवाड़ा-फुल्लोड़ गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों कोसा पाडि़यामी (31) हिंगोराम मड़काम (27) राजेश कवासी (33) और इंद्रजीत ठाकुर उर्फ बुटी (32) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जांगला थाना से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को माटवाड़ा, फुल्लोड़ और जैगुर गांव की ओर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि दल जब अभियान में था तब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माटवाड़ा-फुल्लोड़ गांव के मध्य सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों से दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाईल फोन, डेटोनेटर, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और बिजली का तार जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, हत्या, हत्या का प्रयास, चुनाव में मतपेटी लूटने, आगजनी समेत अन्य घटनाओं में शमिल होने का आरोप है।