नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

कोंडागांव छत्तीसगढ़
Spread the love

कोंडागांव, 25 जनवरी (ए) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने उप सरपंच की हत्या कर दी है।

कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शनिवार देर रात जिले के बयानार थाना क्षेत्र के पेरामापाल गांव में नक्सलियों ने उप सरपंच बज्जाराम कोर्राम की हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शनिवार देर रात हथियारबंद नक्सली पेरामापाल गांव पहुंचे और बज्जाराम को घर से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बज्जाराम पर ग्रामीणों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में नक्सलियों ने बज्जाराम की गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रेमापाल गांव कोंडागांव तथा नारायणपुर जिले की सीमा पर घने जंगलों के बीच स्थित है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक जानकारी मिली है कि इस घटना में बयानार एरिया कमेटी के नक्सली शामिल थे। घटना के बाद हमलावर नक्सलियों की खोज तेज कर दी गई है।