झारखंड में कोविड-19 के 70 नये मामले सामने आये

झारखण्ड रांची
Spread the love

रांची, 28 जनवरी (ए) झारखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 70 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118495 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1066 हो गई।

इसमें कहा गया है कि झारखंड राज्य के कुल 118495 संक्रमितों में से 116706 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 723 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

इसके अनुसार राज्य में अब तक कुल 5,587 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।