नक्सली हिंसा में हो रही है कमी : सरकार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (ए) सरकार ने बुधवार को कहा कि देश में नक्सली हिंसा में निरतंर कमी आई है तथा 2010 इस हिंसा में 1005 नागरिकों एवं सुरक्षा बलों के कर्मियों की जान गयी थी जिनकी संख्या 2019 में घट कर 202 रह गयी।

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि चरमपंथी वामपंथ के खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार ने 2015 में एक राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना तैयार की थी जिसमें सुरक्षा उपायों, विकास संबंधी पहल, स्थानीय समुदायों के अधिकार सुनिश्चित करना सहित बहुपक्षीय पहल शामिल थी।

उन्होंने कहा कि देश में चरमपंथी वामपंथ संबंधी हिंसा और नक्सली प्रभाव वाले क्षेत्रों मे कमी आई है। उन्होंने बताया ​कि साल 2010 में नक्सली हिंसा में 1,005 नागरिक और सुरक्षा कर्मी मारे गए थे वहीं 2019 में यह आंकडा घट कर 202 रह गया है।

उन्होंने बताया ​कि 2020 में 15 अगस्त तक नक्सली हिंसा में जान गंवाने वाले नागरिकों और सुरक्षा बलों की संख्या 102 थी जो साल 2019 की इसी अवधि में 137 थी।