दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण और कोचिंग के लिए खिलाड़ियों को चेक वितरित किया

खेल
Spread the love

दिल्ली, 12 नवंबर (ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की पहल ‘मिशन उत्कृष्टता योजना’ के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे चुनिंदा खिलाड़ियों को चेक वितरित किये।

इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और कोचिंग के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पूरे देश में केवल उन खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की प्रथा है, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीते हैं, लेकिन उन लोगों को भी ऐसा समर्थन देने की आवश्यकता है जो प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। (तैयारी की) प्रक्रिया समान रूप से महत्वपूर्ण है और इसमें अधिक सहायता और समर्थन की जरूरत है।’’

उप-मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री का कार्यभार देख रहे सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार खेलों को समर्पित विश्वविद्यालय भी स्थापित कर रही है।