कानपुर पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरी, 3 पुलिसकर्मी घायल, एक सिपाही की मौत

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love

कानपुर,25 अगस्त एएनएस। यूपी के कानपुर स्थित पुलिस लाइन में बैरक नम्बर एक के पहले माले का बरामदा सोमवार देर रात ढह जाने से बरामदे के नीचे सो रहे तीन सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। घटना में एक सिपाही की मौत हो गई। सूचना मिलने के साथ ही एडीजी, आईजी,  डीआईजी, एसपी पश्चिमी, एसपी पूर्वी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैरक को खाली कराया गया। पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया। पुलिस लाइन आरआई ऑफिस के पीछे हिस्से में बैरक नम्बर 1 है। वहां पर ग्राउंड प्लस वन इमारत का है। वहां पर ग्राउंड फ्लॉर में हॉल के अलावा बरामदा बना हुआ है।

वहीं पहले माले पर कमरे के अलावा बरामदा है। देर रात लगभग 11 बजे ग्राउंड फ्लॉर के बरामदे में तीन सिपाही सो रहे थे। वहीं ऊपर पहले माले के बरामदे में पांच लोग सो रहे थे। एकाएक जर्जर बैरक के पहले माले का बरामदा भरभरा कर ढह गया। जिससे नीचे सोने वाले तीन सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। जो सिपाही पहले माले से गिरे वह चुटहिल हुए। घटना में मैनपुरी के लालपुर गांव निवासी अरविंद सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस लाइन में हड़कम्प मच गया। सिपाही दौड़कर आए और घायल सिपाहियों को तत्काल पुलिस लाइन की वाहनों से हैलट ले जाया गया। वहां पर प्राथमिकी उपचार के बाद वहां से रीजेंसी ले जाया गया।