कानपुर वाले विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश ने कोर्ट में किया सरेंडर, गया जेल

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love

कानपुर, 23 दिसम्बर एएनएस । यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। पिछले हफ्ते दीप प्रकाश के लखनऊ स्थित घर पर कुर्की भी हुई थी। उसने कुर्की से पहले भी सरेंडर की कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर अब पूछताछ करेगी। सूत्रों ने बताया कि दीप प्रकाश 19 दिसंबर को भी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचा था लेकिन पुलिस को भनक लग गई जिससे वह फिर फरार हो गया था। दीप प्रकाश पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उस पर लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में जालसाजी समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।
इसके पहले मंगलवार को विकास दुबे के कुछ और नजदीकी लोगों के असलहों के लाइसेंस जिलाधिकारी की कोर्ट में सुनवाई के बाद निरस्त कर दिए गए। अंजलि दुबे, बाबू सिंह, अखिलेश कुमार उर्फ छोटे शुक्ला और रामचंद्र का लाइसेंस निरस्त हुआ है। इससे पहले भी विकास दुबे से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोगों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।