मुख्यमंत्री योगी ने देवरिया के बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

उत्तर प्रदेश देवरिया
Spread the love

देवरिया,26 सितम्बर एएनएस।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद देवरिया पहुंचे और बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। बाद में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 26 मिनट 55 सेकण्ड के सम्बोधन में सरकार के उपलब्धियों को बताया साथ ही उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा हम वर्तमान के वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे हैं। किसी भी स्थिति में हमें लापरवाही नहीं करनी है। जब तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं आती तब तक बचाव के लिए ‘2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी ।

इस महामारी से बचाव के लिए आवश्यक है कि हम कोविड-19 के लिए गाइडलाइन्स का पालन भी करें, साथ-साथ शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य भी करें, इसीलिए हम आज यहां उपस्थित हुए हैं ।