हकीकत जानने हाथरस पहुंची CBI की टीम, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश हाथरस
Spread the love


हाथरस, 11 अक्टूबर एएनएस। यूपी के हाथरस जिले में बूलगढ़ी कांड की जांच के लिए रविवार को दोपहर सीबीआई की टीम हाथरस पहुंच गई। टीम ने पहले अधिकारियों से मुलाकात की। उसके बाद चंदपा कोतवाली पहुंची। सीओ सादाबाद से काफी देर तक मंत्रणा हुई। सूत्र बताते हैं कि टीम में करीब 15 लोग हैं। यह टीम फोरेसिंक टीम के अधिकारियों के साथ रहेगी। 
प्रदेश सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सीबीआई ने गाजियाबाद में अपने यहां मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार की दोपहर तीन बजे टीम हाथरस आ गई। टीम में पांच अधिकारी फिलहाल हाथरस आए हैं। पहले तीन और बाद में दो अधिकारी हाथरस पहुंचे। टीम के अधिकारियों ने डीएम-एसपी से मुलाकात की। उसके बाद टीम चंदपा कोतवाली पहुंच गई। बाद में सीओ सादाबाद के ऑफिस में बैठकर टीम ने घंटों तक मुकदमे से संबंधित जानकारी हासिल की। यहां चंदपा कोतवाली में दर्ज मुकदमे की विवेचना सीओ सादाबाद कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि टीम को 15 दिन में जांच पूरी करनी है।