हाथरस केस: सीबीआई फिर पहुंची पीड़ित के गांव,परिवार से चंद मिनट की बात

उत्तर प्रदेश हाथरस
Spread the love


हाथरस, 28 नवम्बर एएनएस। यूपी के हाथरस जिले के बूलगढ़ी में युवती की गैंगरेप के बाद मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने शनिवार को एक बार फिर से पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सुबह ही टीम गांव में पहुंच गई और जानकारी एकत्र कर कैम्प आफिस लौट आई। शाम तक फिर टीम गांव नहीं पहुंची और कैम्प ऑफिस में बैठकर ही काम निपटाया गया।
सीबीआई लगातार मामले की छानबीन कर रही है। कोर्ट में 25 नवंबर को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते हुए सीबीआई की ओर से संभावना जताई गई है कि आगामी दस दिसंबर तक वह जांच पूरी कर सकती है। अब लोगों को भी जांच पूरी होने का इंतजार है। 11 अक्तूबर को सीबीआई यहां पहुंच गई थी। गांव में 13 अक्तूबर से काम शुरू किया था। तब से कई बार पीड़ित परिवार, आरोपियों के परिजनों, गांव वालों, मौके पर पहुंचने वाले लोगों सहित पुलिसकर्मियों, अफसरों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। अब आरोपियों को नार्को व ब्रेन मैपिंग टेस्ट भी कराया जा रहा है। चारों आरोपियों को इसके लिए गांधीनगर, गुजरात ले जाया गया है। आरोपियों के परिजनों ने शनिवार को गांव में बताया कि उन्हें अब तो अपने बच्चों की कोई खबर नहीं मिली है। इधर, पीड़ित परिवार की कड़ी सुरक्षा जारी है। पीड़िता के भाई की शनिवार को आईटीआई की परीक्षा थी। सीआरपीएफ जवान संग परीक्षा केन्द्र पर गए। परीक्षा कक्ष में ही जवान मौजूद रहे।