बदायूं गैंगरेप मामला: लापरवाही में इंस्पेक्टर सस्पेंड, दो गिरफ्तार, आरोपी महंत अभी भी फरार

उत्तर प्रदेश बदायूं
Spread the love

 बदायूं, 06 जनवरी एएनएस। यूपी के बदायूं जिले में महिला से गैंगरेप के बाद हुई हैवानियत के मामले ने एक बार फिर निर्भया कांड की याद ताजा कर दी है। इस घटना से  पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। रात भर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने महंत के चेले और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन महंत अभी भी फरार है । इस मामले में इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह की लापरवाही सामने आने पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा और सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि धार्मिक स्थल पर पूजा अर्चना करने गई महिला के साथ गैंगरेप एवं निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज घटना में धार्मिक स्थल के महंत एवं उसके चेले व गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था। मुकदमा कायम होने के बाद पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी चुनौती बन गयी थी। एसएससी संकल्प शर्मा के निर्देश पर चार पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी को लगाई गयीं। रात भर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश देती रही। देर रात चेले वेदराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तड़के ही ड्राइवर जसपाल निवासी गांव मेवली को भी धर दबोचा। इस पूरे प्रकरण में एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र प्रताप सिंह की लापरवाही सामने आने पर निलंबित कर दिया। शासन स्तर से भी इस मामले में अभी कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना है। इधर महंत की तलाश में पुलिस की चार टीमों ने आंवला से बरेली तक दविश दी। लेकिन महंत का पता नहीं चल सका।