जब प्रशासन को भैस बताकर उसके आगे बजाई बीन,बिदकी भैस हुई बेकाबू फिर—–

उत्तर प्रदेश बरेली
Spread the love

बरेली, 21 जनवरी एएनएस। यूपी के बरेली में कुतुबखाना ओवरब्रिज का विरोध दर्ज कराने का लोगो ने एक नायब तरीका ढूंढ निकाला है। हुआ यूं कि गुरुवार को तमाम व्यापार मंडल के पदाधिकारी और दुकानदार पुल के विरोध में भैंस को प्रशासन बताकर उसके आगे बीन बजाने की रस्म अदा करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बीन बजते ही भैंस बेकाबू हो गई जिससे पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। भैंस संभाले नहीं संभली, हालात ऐसे बने गए कि भीड़ भाड़ वाले इस बाजार में दुकानदार अपना सामान तक उठाकर भागने लगे। इससे व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन की किरकिरी हो गई। थोड़ी ही देर में दूसरी भैंस बुलाई गई और बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 1577 मीटर लंबा ओवरब्रिज कोतवाली से घंटाघर होते हुए कुतुबखाना से सीधे कोहाड़ापीर के लिए बनना प्रस्तावित है। स्मार्ट सिटी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में पुल के लिए 129 करोड़ का बजट भी मंजूर हो गया है। पुल को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी और दुकानदार लगातार विरोध  कर रहे हैं। 23 को धरना  प्रदर्शन भी करने जा रहे हैं। इस दौरान व्यापार मंडल के लोगों ने गुरुवार को अचानक भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध करने का कार्यक्रम बना लिया। जैसे तैसे भैंस मंगवाई गई। बीन बजाते ही भैंस  बेकाबू हो गई। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। बाजार में आए लोग भी भागने लगे। यहां तक  दुकानदारों ने भी अपना सामान उठाकर वहां से भागना शुरू कर दिया। बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। कुतुबखाना रोड से जिला अस्पताल, बिहारीपुरी रोड तक जाम लग गया। भैंस बेकाबू हुई तो व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की किरकिरी हो गई। लिहाजा उन्होंने दूसरी भैंस बुलवाकर उसके आगे बीन बजाकर अपने कार्यक्रम की इतिश्री कर ली।