यूपी में 14 जनवरी से शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण:योगी

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
Spread the love

गोरखपुर,02 जनवरी एएनएस। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 14 जनवरी मकर संक्रांति से देश और प्रदेश में कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा। टीकाकरण श्रेणीवार किया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी।

मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए करीब 9 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुमंजिला चेम्बर भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से वैश्विक महामारी कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका की हालत किसी से छुपी नहीं। ब्रिटेन जिसने टीका की शुरुआत की वहां फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनने लगी है। ऐसे में अभी सभी को सजगता और सतर्कता बरतनी होगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मकर संक्रांति से देश और प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू होगा। विश्वास है कि इस सदी की सबसे बड़ी बीमारी का खात्मा करने में सफल होंगे।