आभूषण की दुकान में घुसकर दिनदहाड़े लाखों की लूट

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love

प्रतापगढ़ , सात जनवरी (एएनएस )। यूपी के प्रतापगढ़ शहर की मकंदरूगंज पुलिस चौकी के निकट गुरुवार को शहर के व्यस्ततम सर्राफा बाजार की एक दुकान में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी लूट ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्याम बिहारी गली सर्राफा बाजार में सुरेश सोनी नामक कारोबारी की दुकान पर पूर्वाह्न लगभग 10 बजे दो बदमाशों ने धावा बोल दिया और 80 लाख रुपए कीमत के डेढ़ किलोग्राम आभूषण और पांच हजार रुपये नकद लूट लिये। जानकारी के अनुसार शहर की श्याम बिहारी गली में सर्राफा बाजार चलता है। इसी गली में रहने वाले सुरेश सोनी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान खोलकर वह पूजा करके बैठे ही थे कि तीन बदमाश घुस आए। पिस्टल से धमकाते हुए बदमाशों ने काउंटर व खुली तिजोरी में रखे जेवर अपने साथ लाए पिट्ठू बैग में भर लिए। सुरेश ने बताया कि डेढ़ किलो सोने के जेवर व मोबाइल फोन बदमाशों ने भर लिए। बदमाश लूट को अंजाम दे रहे थे कि इसी बीच बगल में दुकान चलाने वाले विवेक ने दुकान में बाहर से झांका। लेकिन पिस्टलधारी बदमाश देख वह डरकर भाग गया। अभी वह कुछ समझ भी नहीं पाया था कि बदमाश लूटकर भाग निकले। बदमाशों के भागने के बाद लूट का शोर मचा तो पुलिस तक सूचना पहंुची। शहर की सीमाओं व प्रमुख चौराहों पर चेकिंग शुरू हो गई। नगर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम लेकर सीओ सिटी अभय पांडेय मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पता चला कि दो बाइक से पांच बदमाश बेगमवार्ड की गली से आए। दो बदमाश बाइक लेकर बाहर खड़े थे और तीन बदमाश पिस्टल लेकर दुकान में घुस गए थे। लूट के बाद बदमाश श्याम बिहारी गली की ओर भाग निकले। बदमाशों के भागने का रूट जानने के लिए पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करने में जुट गई।