यूपी के वरिष्ठ शिक्षक नेता पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा का निधन, समर्थकों में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश मेरठ
Spread the love


मेरठ, 16 जनवरी एएनएस। यूपी के वरिष्ठ शिक्षक नेता और आठ बार एमएलसी रहे ओमप्रकाश शर्मा का शनिवार की शाम निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। गत दिनों हुए मेरठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वे लगातार 48 साल तक प्रदेश के शिक्षक राजनीति में दमदार भूमिका में रहे। शनिवार को भी दिन में उन्होंने शिक्षकों के धरने को संबोधित किया था। जानकारी के अनुसार वर्ष 1970 से लगातार शिक्षक राजनीति में सक्रिय मेरठ निवासी पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के निधन से उनके समर्थकों में शोक छा गया। वे मेरठ शिक्षक सीट से 48 साल से शिक्षक नेता के तौर पर एमएलसी रहे। कहने को वे मेरठ और सहारनपुर मंडल के नौ जिलों का विधान परिषद में प्रतिनिधित्ध करते थे, लेकिन उनकी पहचान देश और प्रदेश की राजनीति में शिक्षक नेताओं में बड़े नेता के तौर पर रही। बतौर निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा पहली बार 1970 में एमएलसी चुने गए थे। 1970 से 1976 तक एमएलसी रहे। 1976 से 1978 के बीच चुनाव नहीं हुआ था। उसके बाद से वह 1978 से लगातार एमएलसी चुने गए। वे लगातार आठ बार एमएलसी रहे। इस बार हुए एमएलसी के चुनाव में उन्हें पराजित होना पड़ा, लेकिन उन्होंने कहा था कि शिक्षकों के लिए लगातार काम करते रहेंगे। शनिवार को दिन में वे शिक्षकों के धरने में कड़ाके की ठंड में शामिल हुए। शाम में उनका निधन हो गया।