मुंबई: 24 दिसंबर (ए) मुंबई के एक अदालत कक्ष में मंगलवार को फाइलों के ढेर पर एक सांप मिला, जिससे कार्यवाही करीब एक घंटे तक बाधित हुई।
मुलुंड में मजिस्ट्रेट अदालत के कक्ष नंबर 27 में दोपहर तक कामकाज सामान्य था, लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी ने फाइल के ढेर खंगालते समय दो फुट लंबा एक सांप देखा।अदालत कक्ष में मौजूद एक वकील ने बताया कि इस घटना से अदालत कक्ष में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, जिसके कारण न्यायाधीश को सुनवायी कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी।वकील ने बताया कि सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया और उन्होंने पुरानी फाइल से भरे अदालत कक्ष और दीवारों एवं फर्श की छानबीन की जिनमें कई छेद थे। वकील ने कहा कि हालांकि सांप नहीं मिला, हो सकता है कि वह कमरे के किसी छेद में घुस गया हो। एक घंटे बाद अदालत की कार्यवाही फिर से शुरू हुई।
वकील बिस्वरूप दुबे ने बताया कि पेड़ पौधों से घिरे इस अदालत कक्ष में सांप दिखने की एक पहली घटना नहीं है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले अदालत कक्ष की खिड़की पर एक सांप देखा गया था जबकि एक सांप दो महीने पहले न्यायाधीश के चैंबर में देखा गया था