अनुपस्थित रहने के बावजूद पगार लेने के आरोप में अध्यापक निलंबित

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love

बलिया (उप्र): 20 सितंबर (ए) जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत दो शिक्षकों को विद्यालय में अनुपस्थित रहने के बावजूद वेतन लेने के आरोप में निलंबित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कंपोजिट विद्यालय, सरयां बागडौरा में तैनात सहायक अध्यापक अनुराग कुमार को निलंबित कर दिया गया है।खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में लगातार अनुपस्थित रहने और उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर चले जाने की शिकायत की जांच कराई गई, जिसमें जांच अधिकारी ने आरोप को सही पाया है। इसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

सिंह ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र, रसड़ा के प्राथमिक विद्यालय, सर्दिलपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक दीपक कुमार सिंह को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया गया है।