मुंबई, नौ अगस्त । मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी अभिनेत्री नताशा सूरी ने रविवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इस समय वह घर पर पृथक-वास में हैं।
सूरी (31) ने कहा कि वह इस महीने की शुरुआत में पुणे गई थीं और मुंबई वापस आने पर बीमार पड़ गईं।
अभिनेत्री ने कहा, “मैं सभी एहतियात बरतते हुए पुणे गई थी। जब मैं तीन अगस्त को वापस आई तो बीमार पड़ गई। मुझे बुखार और गले में दर्द था, इसलिए मैंने अपनी जांच कराई जिसमें कोविड-19 की पुष्टि हुई।”
मलयालम फिल्म “किंग लायर” से बड़े पर्दे पर शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने कहा कि उनकी बहन और दादी की भी जांच की गई है।
उन्होंने कहा, “मेरे परिवार के सदस्य भी बीमार होने शुरू हो गए हैं इसलिए मैं घर पर पृथक-वास में हूं और दवा ले रही हूं। उनकी भी जांच हुई है और रिपोर्ट आनी बाकी है।”
सूरी ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह पेशे से जुड़े आगामी कार्यकलापों में भाग नहीं ले पाएंगी।