अमेरिका से निर्वासित गुजरात के आठ लोग अहमदाबाद पहुंचे राष्ट्रीय February 16, 2025February 16, 2025Asia News ServiceSpread the loveअहमदाबाद: 16 फरवरी (ए) अमेरिका से अवैध प्रवास के कारण निर्वासित किए गए 116 भारतीयों में शामिल गुजरात के आठ लोगों को लेकर एक विमान रविवार को अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।