आगरा, 13 अगस्त (एएनएस ) उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 2209 हो गयी है । जिले में अब तक इस बीमारी से 102 लोगों की मौत हो चुकी है।
आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2209 मामले हो गये हैं ।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 30 लोगों को सफल उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है । अधिकारी ने बताया कि जिले में अबतक 1769 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं ।
सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न अस्पतालों में 338 कोविड—19 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस की वजह से 102 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 80 प्रतिशत से अधिक है ।