पटना,09 अक्टूबर एएनएस। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को दोपहर दिल्ली से पटना लाया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर पार्टी प्रदेश कार्यालय में भी रखा जाएगा, जहां उनके समर्थक और उन्हें चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन करेंगे। पार्टी नेता राजेंद्र विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामविलास पासवान का दाह संस्कार शनिवार को पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बिहार की नीतीश सरकार ने निर्णय लिया है कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
आज पटना पहुंचेगा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर,शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
