Site icon Asian News Service

आवासीय व अनावासीय भवनों का मंत्री ने किया शिलान्यास

Spread the love

ग़ाज़ीपुर,28 दिसम्बर एएनएस । ग्राम्य विकास विभाग एवं उप्र. समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने मनिहारी ब्लाक पहुंचकर विकास खण्ड मनिहारी व मुहम्मदाबाद में आवासीय, अनावासीय भवनों का शिलान्यास एवं विकास खण्ड मनिहारी, सादात, सैदपुर, करण्डा, जमानियां व भदौरा के कुल 11 पाईप पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किये। वहीं ग्राम प्रधानों की विदायी समारोह व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह में भाग लिये।
उन्होंने पारा पेयजल योजना, अराजी कस्बा स्वाद पेयजल योजना, बबुरा पेयजल योजना, रावल जोल, चाड़ीपुर पेयजल योजना, यूसुफपुर पेयजल योजना, छपरी पेयजल योजना, मतसा ग्राम समूह पेयजल योजना, देवरिया ग्राम समूह पेयजल योजना, रक्सहां पेयजल योजना व फुल्ली पेयजल योजना जिनकी कुल लागत 3658.98 लाख रुपये है। लोकार्पण किये गये इन योजनाओं से कुल 18 ग्राम पंचायतों के 9708 घरेलू जल संयोजन द्वारा कुल 103568 आबादी की जनसंख्या लाभान्वित होगी। विकास खण्ड मनिहारी में पारा पाईप पेयजल (रेट्रोफिटिंग) जिसकी स्वीकृत लागत 30.13 लाख रुपये है। विकास खण्ड सादात में अराजी कस्बा स्वाद पेजयल योजना की स्वीकृत लागत 319.13 लाख रुपये है। वहीं बबुरा पेयजल स्वीकृत लागत 240.39 लाख, विकास खण्ड सैदपुर में रावल जोन-1 पेयजल योजना स्वीकृत लागत 446.55 लाख। विकास खण्ड देवकली चाड़ीपुर पेयजल योजना स्वीकृत लागत 395.23 लाख। विकास खण्ड मनिहारी में यूसुफपुर पेयजल योजना स्वीकृत लागत 219.74 लाख, छपरी पेयजल योजना में स्वीकृत लागत 153.08 लाख। जमानियां में मतसा ग्राम समूह पेयजल योजना स्वीकृत लागत 625.22 लाख, देवरियां ग्राम समूह स्वीकृत लागत 215.43 लाख, फुल्ली ग्राम पंचायत पेयजल योजना में स्वीकृत लागत 428.17 लाख तथा भदौरा में रक्सहां ग्राम पंचायत पेयजल योजना स्वीकृत लागत 285.91 लाख रुपये है।
ग्राम्य विकास विभाग एवं उप्र. समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह एमएलसी विशाल सिंह चंचल सहित अपने निर्धारित समय पूर्वान्ह 11 बजे विकास खण्ड मनिहारी पहुंचे, जहां उनका स्वागत ब्लाक प्रमुख मनिहारी प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र और पूष्प देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व शिलान्याश एवं लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री ने पूजन-अर्चन कर किया। इसके बाद उन्होंने विकास खण्ड परिसर में वृक्षों का पौधरोपण किया। मंत्री ने ग्राम प्रधानों के विदाई एवं सम्मान समारोह में उपस्थित ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्र तथा जनपद में चयनित 25 स्वयं सेवा समूहों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, जमानियं विधायक सुनीता सिंह ने मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, आरईएस परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, प्रधानगण, बीडीसी, रोजगार सेवक संघ, सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के अलावा प्रबुद्धजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन की घोषणा अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने की।

Exit mobile version