Site icon Asian News Service

इनामियां बैंक लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Spread the love

गाजीपुर,24 दिसंबर (ए)। लखनऊ बैंक लूट के वांछित व पच्चीस हजार रुपए के इनामियां अपराधी को
स्वाट /सर्विलांस टीम तथा गहमर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया।
वांछित अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, आधा दर्जन खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस,चोरी की सफेद धातु व साढ़े पैंतीस हजार रूपये तथा बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल
बरामद किया गया।
इंडियन ओवरसीज बैंक चिनहट जनपद लखनऊ की बैंक रॉबरी से संबधित अभियुक्त सन्नीदयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर, बिहार मंगलवार की तड़के पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया।
बताया गया कि पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार की अल सुबह चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बारा चौकी इंचार्ज मय हमराह द्वारा एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख रोकने का प्रयास किया गया किंतु बाइक सवार तेज गति से पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बोर्डर की ओर भागने लगे। चौकी इंचार्ज ने इसकी सूचना बिहार बोर्डर पर मौजूद स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर को जरिए दूरभाष सूचना देते हुए, बाइक का पीछा किया। इस सूचना पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर द्वारा बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की गई। यह देखकर चालक मोटरसाइकिल मोड़ कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की ओर तेज गति से भागने का प्रयास किये। आगे रास्ता न होने पर संदिग्ध एक व्यक्ति द्वारा गाड़ी छोड़ कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायर किया जाने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा भेजा गया। डॉक्टर द्वारा गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय गाजीपुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा घायल व्यक्ति को मृत्य घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पर घटनास्थल पर फील्ड यूनिट टीम व उच्च अधिकारीगण पहुंचकर घटना की जानकारी ली। विधिक कार्यवाही की गयी है।
मुठभेड़ करने वाली टीम में प्रभारी स्वाट उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय टीम, प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक शिवाकांत मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक गहमर मय टीम शामिल रहे।

Exit mobile version