उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है :पायलट उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर October 30, 2020October 30, 2020Asia News ServiceSpread the loveनोएडा, 30 अक्टूबर (एएनएस ) राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ‘उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर होने’ का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां दावा किया कि राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है।