Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश: मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Spread the love

मथुरा: 16 जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे और उनके खिलाफ जिले के कई थानों में कुल एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से हथियार एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र उर्फ धर्मू और अरूण उर्फ अन्ना के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि घर्मेन्द्र सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है जबकि अरूण किनारई गांव का रहने वाला है।

अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि दोनों बदमाश मंगलवार रात को यमुना एक्सप्रेसवे से कहीं जाने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर रात करीब नौ बजे नगला फार्म गांव के रास्ते पर एक अंडरपास के निकट उन्हें धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो बदमाशों ने गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Exit mobile version