Site icon Asian News Service

उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमलाः मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, यह सिर्फ क्रिया की प्रतिक्रिया

FILE PHOTO- Eknath Shinde

Spread the love

ठाणे: 11 अगस्त (ए) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ठाणे में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले को निशाना बनाया जाना ‘‘क्रिया की प्रतिक्रिया’’ है।

शनिवार को जब ठाकरे यहां गडकरी रंगायतन सभागार में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक के लिए पहुंचे तो राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके काफिले पर गोबर और टमाटर फेंके।घटना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शिंदे ने शनिवार रात कहा, ‘‘इसकी शुरुआत किसने की? शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद में राज ठाकरे के काफिले को निशाना बनाया। यह सिर्फ क्रिया की प्रतिक्रिया थी।’’

Exit mobile version