उद्धव ने मोदी सरकार को हराने के लिए विपक्षी एकता का आह्वान किया राष्ट्रीय April 17, 2023April 17, 2023Asia News ServiceSpread the loveनागपुर (महाराष्ट्र), 17 अप्रैल (ए) शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को हराने के लिए विपक्षी एकता का आह्वान किया और कहा कि एक विकल्प अपने आप सामने आएगा।.