एक और हादसा: मालगाड़ी का इंजन और दो डब्बे पटरी से उतरे

राष्ट्रीय
Spread the love

सोनभद्र: 11 अगस्त (ए) यूपी के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर में रविवार को एक मालगाड़ी का इंजन और दो डब्बे पटरी से उतर गये।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न एनसीएल की खड़िया परियोजना से एक मालगाड़ी कोयला लेकर अनपरा तापीय परियोजना के लिए जा रही थी। रास्ते में शक्तिनगर के बांसी गांव के पास मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गये तथा उनके कारण इंजन भी पटरी से उतर गया।उन्होंने बताया कि यह घटना बिजली परियोजना के रेल पथ पर हुई जिससे उस पर आवागमन बाधित हो गया।कोयला खदान से अनपरा पावर हाउस में कोयला आपूर्ति के लिए अलग से रेलवे लाइन बिछाई गई है जो केवल कोयला आपूर्ति के लिए विशेष मालगाड़ियों के संचालन के उपयोग में आती है।