भुवनेश्वर, पांच जून (ए) बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों के शवों को संरक्षित रखने के लिए एम्स, भुवनेश्वर ने पारादीप पोर्ट से कम से कम पांच डीप फ्रीजर खरीदे हैं।.
गौरतलब है कि रेल हादसे में मारे गए लोगों में से 197 शव भुवनेश्वर लाए गए जिनमें से 123 शव एम्स में लाए गए हैं।.