ओडिशा में कोविड-19 के 4,829 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

भुवनेश्वर, 10 जनवरी (ए) ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 4,829 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों से थोड़े ज्यादा है जबकि लगातार तीसरे दिन इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों में से 448 बच्चे हैं। संक्रमण की दैनिक दर 6.5 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण के नए मामले एक हफ्ते में 11 गुना तक बढ़ गए हैं। राज्य में रविवार को 4,714 मामले आए थे जबकि पिछले साल 12 जून को 4,852 मामले आए थे।

इसमें बताया गया है कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 993 मामले आए। भुवनेश्वर इसी जिले के तहत आता है। इसके बाद सुंदरगढ़ में 869, संबलपुर में 644, कटक में 401 और बालासोर में 210 मामले आए। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,560 है जिनमें से 6,496 मरीज खुर्दा में और 3,060 सुंदरगढ़ में हैं जो रेड जोन हैं। संबलपुर और कटक येलो जोन में हैं।

बुलेटिन के अनुसार, मृतकों की संख्या 8,468 है। संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 10.76 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 74,304 नमूनों की जांच की गयी।