कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 12 फरवरी (ए) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता को कथित तौर पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता अजय शर्मा निर्माण कार्यों के बिल पारित करने के बदले में 30 हजार रुपये मांगकर परेशान कर रहे हैं।

टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी अजय शर्मा को परिवादी से 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, एक अन्य कार्रवाई में शुक्रवार को कोटा में अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा व कार्यालय के कैशियर (लोक जुम्बिश कार्मिक) चन्द्र प्रकाश शर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।