कर्नाटक विधानसभा का मॉनसून सत्र 12 सितंबर से

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु, 25 अगस्त (ए) कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल ने राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र 12 सितंबर से शुरू करने का फैसला बृहस्पतिवार को लिया।

विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरु में विधान सौध में सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसमें 10 कार्य दिवस होंगे।

मंत्रिमंडल ने बेंगलुरु में सिंगेना अग्रहारा फल बाजार से लगे गुलीमंगला गांव में अधिग्रहीत जमीन पर सब्जी बाजार के विकास को भी मंजूरी दी है।

मंत्रिमंडल ने 4,244 नये आंगनवाड़ी केंद्र शुरू करने के लिए भी अपनी सहमति दे दी है।