कार से छह करोड़ रुपये की ‘एम्बरग्रीस’ जब्त, तीन गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे, 28 सितंबर (ए) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली में एक कार से पांच किलोग्राम से अधिक ‘एम्बरग्रीस’ (व्हेल की उल्टी) जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 6.20 करोड़ रुपये है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एम्बरग्रीस एक मोमी पदार्थ है जो ‘स्पर्म  व्हेल’ के पाचन तंत्र द्वारा उत्पन्न होता है और इसका उपयोग इत्र बनाने में किया जाता है।पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिवराज पाटिल ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मानपाडा इलाके में एक कार को रोका।

उन्होंने बताया कि कार में पुलिस को 5.64 किलोग्राम ‘एम्बरग्रीस’ मिली जिसे जब्त कर लिया गया है, इसकी अनुमानित कीमत 6.20 करोड़ रुपये है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो नवी मुंबई के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि उनके सामान और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।