किसानों का देशव्यापी भारत बंद जारी, प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक किया गाजीपुर बॉर्डर राष्ट्रीय March 26, 2021March 26, 2021Asia News ServiceSpread the loveनईदिल्ली,26 मार्च (ए)।दिल्ली पुलिस ने केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के मद्देनजर गाजीपुर सीमा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के दोनों ओर के परिवहन मार्ग शुक्रवार को बंद कर दिए।