केजरीवाल ने बुजुर्गों की पेंशन रोक दी, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर ध्यान नहीं दिया: मनोज तिवारी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 14 दिसंबर (ए) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन पर राष्ट्रीय राजधानी के महत्वपूर्ण मुद्दों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

तिवारी ने ‘आप’ सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि दिल्ली में पिछले एक दशक में जल प्रदूषण से 21,000 लोगों की मौत हुई।उन्होंने कहा कि केजरीवाल प्रदूषण की गंभीर होती समस्या से निपटने में विफल रहे, उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी तथा गरीबों के लिए राशन कार्ड जारी करने में भी लापरवाही बरती।तिवारी ने केजरीवाल पर ‘‘अवैध रूप से बांग्लादेश में घुसे लोगों और रोहिंग्याओं’’ को संरक्षण देने का आरोप लगाया तथा दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। आज हम जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं, लेकिन वह कभी इस पर बात नहीं करते। वह इन मुद्दों को क्यों छिपाना चाहते हैं?’’

तिवारी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब केजरीवाल ने राजधानी में ‘‘बिगड़ती’’ कानून व्यवस्था के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की थी।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में, हाल में कई विद्यालयों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का हवाला देते हुए दावा किया कि शहर को देश की ‘‘अपराध राजधानी’’ कहा जा रहा है।

दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं।