Site icon Asian News Service

कैलिफोर्निया में जंगल में लगी आग के कारण ऑस्कर नामांकन में देरी

Spread the love

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), नौ जनवरी (ए) अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग के कारण 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा 19 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है। ऑस्कर के लिए नामांकन की घोषणा मूल रूप से 17 जनवरी को निर्धारित थी।

‘वैरायटी’ के अनुसार, अकादमी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिल क्रेमर की ओर से सदस्यों को बुधवार दोपहर को तारीख में परिवर्तन के संबंध में एक ईमेल भेजा।ईमेल में लिखा है, ‘‘हम दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी विनाशकारी आग से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं। हमारे कई सदस्य और उद्योग के सहयोगी लॉस एंजिलिस क्षेत्र में रहते और काम करते हैं तथा हम आपके विषय में सोच रहे हैं।’’वहीं, ऑस्कर नामांकन के लिए मतदान की समय सीमा दो दिन बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई है। लगभग 10,000 अकादमी सदस्यों के लिए मतदान आठ जनवरी को शुरू हुआ था और इसे 12 जनवरी को समाप्त होना था।

कॉनन ओब्रायन 2025 के ऑस्कर समारोह की मेजबानी करेंगे, जो दो मार्च को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होगा।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, बुधवार रात हॉलीवुड हिल्स में आग तेजी से फैल गई जिससे लॉस एंजिलिस के सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक हॉलीवुड हिल्स को खतरा पैदा हो गया। आग में पांच लोगों की मौत हो गई और 1,00,000 से अधिक लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं।

बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, पेरिस हिल्टन और कैरी एल्वेज जैसी हॉलीवुड की कई हस्तियां कैलिफोर्निया में रहती हैं और आग में उनके घर जल गए हैं।

‘अनस्टॉपेबल’, ‘वोल्फ मैन’, ‘बेटर मैन’ और ‘द पिट’ फिल्मों के प्रीमियर रद्द कर दिए गए हैं। एसएजी अवार्ड्स के लिए नामांकन की घोषणा एक लाइव कार्यक्रम में होनी थी लेकिन यह एक संवाददाता सम्मेलन में हुआ।

‘क्रिटिक च्वॉइस अवार्ड्स’ का आयोजन 12 जनवरी को सैंटा मोनिका में होना था 

Exit mobile version