कोंस्टास का अर्धशतक, आस्ट्रेलिया के लंच तक एक विकेट पर 112 रन खेल December 26, 2024December 26, 2024Asia News ServiceSpread the loveमेलबर्न: 26 दिसंबर (ए ) युवा सैम कोंस्टास ने अपने पदार्पण टेस्ट में आक्रामक अर्धशतक लगाया जिससे आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को लंच तक एक विकेट पर 112 रन बना लिये ।