आइजोल, 07 अगस्त । मिजोरम में पिछले 24 घंटों में दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के मरीजों की संख्या 539 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार रात को जोरम मेडिकल कॉलेज में 36 वर्षीय एक पुरुष और 59 वर्षीय एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई।
दोनों मरीज आइजोल जिले के हैं और हाल ही में असम से लौट कर आए थे।
अधिकारी ने बताया कि दो मरीजों के संपर्क में आने वाले 12 लोगों को की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
मिजोरम में अब भी 251 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 288 इस बीमारी से उबर चुके हैं।