दिल्ली, 18 अगस्त (ए) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो और कर्मियों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी।
इस तरह, देश में सबसे बड़े अर्द्धसैन्य बल में महामारी से मरने वाले कर्मियों की संख्या 28 हो गयी है ।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि हेड कांस्टेबल रैंक के दोनों कर्मी छुट्टी पर आंध्रप्रदेश और केरल में अपने-अपने घर गए हुए थे।
बल में कोविड-19 के 51 नए मामले सामने आए और मंगलवार को 424 कर्मी ठीक हो गए ।
उन्होंने बताया कि बल में संक्रमण के 6130 से अधिक मामले आ चुके हैं और इनमें से वर्तमान में 2131 मामले हैं । बल में अब तक कुल 28 कर्मियों की मौत हो चुकी है।