बुलढाणा,18 अप्रैल (ए)। महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार को खड़ी ट्रक से बस के टकराने से कम से कम 35 लोग घायल हो गए। श्रद्धालु ‘देव दर्शन’ तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। बस में आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे। वे महाराष्ट्र के नासिक और शिरडी में ‘देव दर्शन’ यात्रा के लिए जा रहे थे, मलकापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के एसएचओ संदीप काले ने यह जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
