Site icon Asian News Service

चेतन चौहान के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक,बोले, वे लोकप्रिय खिलाड़ी,लोकप्रिय जन नेता थे

Spread the love


लखनऊ, 16 अगस्त एएनएस।उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का रविवार शाम को निधन हो गया। वे एक महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया और कहा कि वे जितने लोकप्रिय खिलाड़ी थे, उनते ही लोकप्रिय जन नेता भी थे।
सीएम योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी नहीं रहे। यह मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए और उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘वे जितने लोकप्रिय खिलाड़ी थे, उतने ही लोकप्रिय जन नेता भी थे। मैंने उनके परिवार के सदस्यों से अभी बात की है। कल चेतन चौहान जी का अंतिम संस्कार होगा। अभी 7 बजे हमारी आकस्मिक कैबिनेट बैठक होगी

Exit mobile version