Site icon Asian News Service

चेन्नई में 70 साल पुरानी इमारत ढही, बचाव अभियान जारी

Spread the love

चेन्नई, 19 अप्रैल (ए) चेन्नई में बुधवार को 70 साल पुरानी एक इमारत के ढहने से दो पथिक घायल हो गये। राज्य सरकार ने बताया कि कई एजेंसिया राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।.

गौरतलब है कि उत्तरी चेन्नई के मन्नाडी में बहुमंजिला इमारत की मरम्मत की जा रही थी, तभी आज सुबह यह ढह गई।.

उत्तरी चेन्नई के मन्नाडी में बहुमंजिला इमारत का नवीनीकरण किया जा रहा था, तभी यह आज ढह गई।

उपमहापौर एम मगेश कुमार ने कहा, “ घटना के वक्त करीब 10 लोग काम कर रहे थे। छह को बाहर निकाल लिया गया है जबकि चार लोगों को उपकरणों की मदद से युद्ध स्तर पर बचाने के प्रयास जारी है।”

उन्होंने कहा कि आसपास स्थित इमारतों की स्थिति को देखने के लिए उनका ऑडिट करने के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version