बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), चार सितंबर (भाषा) जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में चलती गाड़ी में चार युवकों द्वारा स्नातक द्वितीय वर्ष की एक छात्रा से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को सामूहिक बलात्कार के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि घटना में सिर्फ एक युवक शामिल था।.
