लखनऊ, 26 जनवरी (ए)। बेरोजगारी को लेकर प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस द्वारा पीटे जाने पर छात्रों के हॉस्टल में तोड़फोड़ को लेकर एक बार फिर सपा प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। गणतंत्र दिवस के दिन भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, जब भी युवाओं ने नौकरी और अपने अधिकार मांगे तो प्रदेश सरकार ने उन पर डंडो से प्रहार किया है। उन्होंने कहा, यूपी सरकार ने पहले पुलिस से छात्रों को पकड़वाया और फिर उनकी पिटाई करवाई। इतना ही नहीं पुलिस ने छात्रों के हॉस्टल हाकर भी तोड़फोड़ की है। बता दें कि इस बार प्रदेश में कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। कभी कोविड तो कभी पेपर लीक को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा, जिसके चलते युवाओं में खास आक्रोश फैल गया।
