बांदा उप्र, 31 जुलाई (एएनएस )। जिले के कमासिन थानाक्षेत्र के जामू गांव में जंगली सुअर के हमले में घायल किसान की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। किसान को बचाने में घायल हुए एक अन्य किसान का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कमासिन थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जामू गांव में बुधवार की शाम खेत की रखवाली करते समय जंगली सुअर के हमले में किसान मनोज (37) घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की शाम उसकी मौत हो गयी है। मनोज को बचाने में घायल हुए किसान राजेश राजपूत का अभी इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मृत किसान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है, ताकि किसान के परिवार को सरकारी सहायता मिल सके।